एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस की कार्यवाही, 30 लीटर कच्ची शराब की तस्करी तथा अवैध सट्टे की ख़ाईबाड़ी करते हुए 02 अभियुक्त गिरफ्तार

नैनीताल l डॉ० मंजूनाथ टी०सी० वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को जनपद में अवैध नशे तथा सट्टेबाजी के विरुद्ध अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिस आदेश के अनुपालन में श्री मनोज कुमार कत्याल पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं श्री सुमित पांडे सीओ रामनगर के पर्यवेक्षण तथा श्री सुशील कुमार प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रामनगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों को अलग–अलग मामलों में अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते तथा सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता को उत्तराखंड उच्च न्यायालय का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है

गिरफ्तार अभियुक्त:–

1. अभियुक्त जसवीर सिंह उर्फ जस्सू पुत्र प्यारा सिंह नि0 करैलपुरी थारी पीरूमदारा रामनगर नैनी0 को 30 ली0 कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके विरूद्ध कोतवाली रामनगर पर FIR NO 06/26 धारा 60 आब0अधि0 पंजीकृत किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष के नये संकल्प विषय पर गोष्ठी सम्पन्न, संकल्प लक्ष्य प्राप्ति में सहायक -आचार्या श्रुति सेतिया

2. अभि0 मुस्तकीम S/O जमील अहमद R/O मोती मस्जिद खताडी रामनगर उम्र 40 वर्ष को सट्टे( 2400 रु) की खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया, जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर FIR NO 05/26 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम
▫️अ0उ0नि0 नसीम अहमद
▫️कानि0 संजय कुमार
▫️का0 गोपाल पंचोली
▫️कानि0 कविंद्र सिंह
▫️कानि0 विक्रम कुमार
▫️कानि0 भूपेंद्र पाल

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad