नैनीताल संसदीय सीट: 6 बार हुए लोकसभा चुनाव में पं.गोविंद बल्लभ पंत परिवार का रहा दबदबा, 27 वषों तक केसी पंत व ईला पंत रहे सांसद, चुनाव लड़ने वाले पंत परिवार से अभी भी लेते हैं आशीर्वाद

नैनीताल l उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव चल रहा है. कुमाऊं मंडल के नैनीताल संसदीय सीट सबसे हॉट सीट मानी जाती है। नैनीताल लोकसभा सीट हमेशा से ऐतिहासिक सेट रही है इस सीट पर भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत परिवार का पिछले 27 सालों तक दबदबा रहा है.नैनीताल संसदीय सीट गोविंद बल्लभ पंत परिवार की कर्मभूमि रही है और यहां उनके पुत्र और बहू सांसद बनकर केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं.
नैनीताल संसदीय सीट पर आजादी के बाद से देखा गया है कि भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत परिवार का दबदबा रहा है. जहां उनके दामाद, बेटे और बहू भी सांसद रह चुके हैं.
देश के पहले चुनाव में 1951-52 में गोविन्द बल्लभ पंत के जवाईं सीडी पान्डे और 1957 के दूसरे चुनाव में भी कांग्रेस के ही सीडी पान्डे सांसद बनने में सफल रहे.
यह नहीं नैनीताल संसदीय सीट पर गोविंद बल्लभ पंत के पुत्र के 1962 से लेकर 1971 तक लगातार 15 वर्षों तक इस सीट से सांसद रहे केसी पंत 26 वर्षों तक केंद्रीय मंत्रिमंडल में रक्षा, गृह, वित्त,शिक्षा, योजना, परमाणु ऊर्जा,बिजली,इस्पात इत्यादि मंत्री के रूप में बखूबी अपने दायित्व को निभाया है.
1962 के चुनाव में केसी पंत ने 64643 वोटो के अंतर से, जबकि 1967 के चुनाव में 33859 वोटो के अंतर से जबकि 1971 के हुए चुनाव में लगभग 100000 वोटो से जीत हासिल की थी. इल्ला पंत नैनीताल संसदीय सीट से एकमात्र महिला सांसद रह चुकी है.आजादी के बाद कई वर्षों तक कुमाऊं की राजनीति में पंत परिवार का दबदबा रहा कई रिकार्ड भी अभी तक उन्हीं के नाम कायम हैं. वर्ष 1998 में हुए चुनाव में नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट से भाजपा ने पंत परिवार की बहू इला पंत को चुनाव मैदान में उतारा था जहां इला पंत भारी मतों से जीत हासिल की थी. आजादी के बाद और उत्तराखंड बनने से पहले नैनीताल लोकसभा सीट पहाड़, भाबर व तराई वाले तीन तरह की भूमि के मिश्रणों वाली लोकसभा सीट हुआ करती थी इसमें उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की बहेड़ी विधानसभा सीट भी शामिल थी. राज्य बनने के बाद 2005 से 2007 तक नए सिरे परिसीमन की प्रक्रिया चली तो नैनीताल लोकसभा सीट अलग बनी. भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को अपना प्रत्याशी बनाया है. राजनीतिक जानकर भी मानते हैं कि नैनीताल लोकसभा सीट पर हमेशा से गोविंद बल्लभ पंत परिवार का दबदबा रहा है यही कारण है कि जो भी बड़े दल के प्रत्याशी सीट पर चुनाव लड़ता है तो पंत परिवार को अपने साथ लेकर चलता है.

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement