नैनीताल मानसून में मैराथन 1500 धावकों ने दिखाया दम, बालक वर्ग में मयहंगम लिंगलैंग व बालिका वर्ग में अर्पिता ने मारी बाजी

नैनीताल l रविवार को रन 2 लिव संस्था की ओर से मानसून मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में इस वर्ष देश विदेश के करीब 1500 धावको ने हिस्सा लिया. मैराथन प्रतियोगिता में केन्या और नाइजीरिया सहित विदेशी धावक भी रहें. मणिपुर से आए धावक मयहंगम लिंगलैंग ने बताया कि उनके राज्य में मैराथन आमतौर पर समतल मैदानों पर आयोजित होती है, जबकि नैनीताल की पहाड़ी होने के कारण यहां दौड़ना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि कठिनाइयों के चलते वह लगातार अभ्यास कर रहे हैं और उनका लक्ष्य आगे चलकर बड़े स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेना है. धावक ने कहा कि मणिपुर और नैनीताल में मैराथन आयोजित करने के तरीके और परिस्थितियों में काफी अंतर है. वर्तमान में वह एशियन गेम्स में शामिल होने के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं महिला वर्ग 21 किमी दौड़ की विजेता रही धावक अर्पिता ने बताया कि वह लगातार पिछले 14 वर्षों से नैनीताल मैराथन में विजेता बनती आ रही हैं. उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में दौड़ना चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन मेहनत और लगन से यह संभव है. अर्पिता ने कहा कि अधिक से अधिक लड़कियों को आगे आकर मैराथन में हिस्सा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी लगातार तैयारी की जा रही है और बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास जारी रहेगा अर्पिता का यह भी कहना है कि यदि पौधे अच्छे होंगे और वातावरण स्वस्थ रहेगा तो आगे की प्रतियोगिताएँ भी और आसान हो जाएंगी पर्यटन सचिव धीराज गर्वयाल कि वह लंबे समय से मानसून मैराथन से जुड़े हुए हैं. इस प्रतियोगिता में अब तक देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है. उन्होंने कहा कि मानसून मैराथन पर्यटन को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण माध्यम बन रही है. मानसून के दौरान पर्यटकों में यह भ्रम रहता है कि इस समय पहाड़ों में नहीं जाना चाहिए. जबकि मानसून का समय पहाड़ों की खूबसूरती का असली आनंद लेने का मौसम है. ऐसे आयोजनों के जरिए यह संदेश जाता है कि पर्यटक मानसून में भी सुरक्षित और आनंददायक रूप से पहाड़ों का अनुभव ले सकते हैं l सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया इस मौके पर हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक मेहरा, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम देवेन्द्र कुमार जोशी, आयोजक सचिव हरीश तिवारी ए आर एम एल आई सी हाउसिंग फाइनेंस अरविंद कुमार, उत्तराखंड ओलंपिक कमेटी अध्यक्ष महेश नेगी योगेश पर्वतारोही साहित्य सस्था के अनेक लोग मौजूद थे l

यह भी पढ़ें 👉  राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 431वे दिन भी जारी रहा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement