गत दिवस विधानसभा सत्र के दौरान नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने वन मंत्री उत्तराखंड सुबोध उनियाल से मुलाकात की

नैनीताल l गत दिवस विधानसभा सत्र के दौरान नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने वन मंत्री उत्तराखंड सुबोध उनियाल से मुलाकात की। इस दौरान विधायक सरिता आर्या ने जमीरा – पटवाडॉगर , मंगोली – गहलना, बजून – फगुनियाखेत, नारायणनगर – गैरीखेत सड़क के निर्माण हेतु वन विभाग से अतिशीघ्र प्रकरणों का निस्तारण करवाने हेतु लिखित मांगपत्र वन मंत्री श्री सुबोध उनियाल को सौंपा। वन मंत्री द्वारा विभागीय स्तर पर अतिशीघ्र कार्यवाही हेतु अधीनस्थों को मौके पर ही निर्देशित किया। विधायक सरिता आर्या ने बताया की उपरोक्त सड़कों का नव निर्माण सरकार की प्राथमिकता में है।
Advertisement

Advertisement