नैनीताल रोडवेज़ में नहीं बन रहे पास
नैनीताल। रोडवेज़ बस में रोज़ाना यात्रा करने वाले यात्रियों के नैनीताल रोडवेज़ कार्यालय में पास न बनने के कारण उन्हें परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है।रोज़ाना रोडवेज़ बस में यात्रा करने वाले अधिकतर यात्री रोडवेज़ बस का पास बनावाते हैं। जिससे उनका एक ओर का किराया बच जाता है। रोज़ाना हल्दवानी, रानीबाग, दोगॉव, ज़्योलीकोट, बल्दियाखान आदि जगहों से सैकड़ों स्कूली छात्र और कर्मचारी रोडवेज़ बसों से आवाजाही करते हैं लेकिन नैनीताल रोडवेज़ कार्यालय में नया कैमरा सिस्टम नहीं लगाए जाने के कारण पास नहीं बनाये जा रहे हैं। रोडवेज़ कार्यालय में पास न बनने के कारण लोगों को साइबर कैफ़े से पास बनवाने पड़ रहे हैं। रोडवेज़ के स्टेशन इंचार्ज जीवन आर्य ने बताया कि पास बनवाने के लिए नया कैमरा सिस्टम यहाँ नहीं लगा है जिस कारण नैनीताल कार्यालय में पास नहीं बन पा रहे हैं। जल्द ही मुख्यालय से नया सिस्टम आने के बाद यहाँ पास बनाए जाएंगे।