नैनीताल मैं जाली नोट चलाने वाले आरोपी युवक को नहीं मिली जमानत

नैनीताल l जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनपद नैनीताल सुबीर कुमार द्वारा नैनीताल शहर में जाली नोट चलाने वाले आरोपी आकिल पुत्र हसनदीन नि०-चाँद मस्जिदपुर, पुरवालियान, थाना मंसूरपुर, जिला मुजफफरनगर उत्तर प्रदेश का जमानत प्रार्थना पत्र धारा-179,180.182(2).61 (2) भा०न्या०सं० के अन्तर्गत खारिज किया। अभियोजन के अनुसार दिनांक 06.08.2024 को थाना मल्लीताल में रिपोर्टकर्ता कन्हैया जायसवाल पुत्र स्व० रामदेव जायवाल नि०-शुभांजली कलेक्शन बडा बाजार मल्लीताल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि रिपोर्टकर्ता की दुकान शुभांजली कलेक्शन, बड़ा बाजार मल्लीताल में प्रातः 10 बजे लगभग रिपोर्टकर्ता का पुत्र क्षितिज दुकान में बैठकर दुकानदारी कर रहा था, उस समय दो व्यक्ति आये और अण्डर गारमेन्ट खरीदने के बहाने 500 रू0 का नोट देकर समान खरीदकर चले गये, अभियुक्तगणों के दुकान से जाने के पश्चात रिपोर्टकर्ता के पुत्र को 500 के नोट पर संदेह हुआ, तब तक रिपोर्टकर्ता दुकान पर पहुंच गया और अभियुक्तगणों द्वारा दिये गये 500 रू0 के नोट को चैक किया तो वह जाली निकला, रिपोर्टकर्ता द्वारा दुकान व दुकान के आस पास लगे सी०सी०टी०वी० कैमरे की फुटेज के आधार पर अभियुक्त आकिल की तलाश की तो अभियुक्त मालरोड वुडलैण्ड शोरूम के पास दिखायी दिये, जिसमें से एक व्यक्ति मौके से भाग गया तथा वर्तमान अभियुक्त को अपने सहयोगियों के साथ पकड़ कर थाने ले गये तो अभियुक्त ने अपना नाम आकिल पुत्र हसनदीन नि०-निकट चांद मस्जिद पुरवालियान थाना मंसूर जिला मुजफफर नगर, उत्तर प्रदेश उम्र-28 वर्ष बतायी और तलाशी पर अभियुक्त की जेब से 500 के 3 जाली भारतीय नोट निकले, साथ में ही यूनाईटेड अरब अमीरात देश के 200 दरिहम के 17 जाली नोट बरामद हुए और पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि उसके साथी आरिफ जो कि दुबई दुबई से जाली नोट लेकर आया था और उसी ने 4 नोट 500 के व संयुक्त अरब अमीरात के 200 दहिरम के 17 जाली नोट नैनीताल में चलाने के लिए दिये थे। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने अभियुक्त आकिल के जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध करते हुए तर्क रखा कि अभियुक्त द्वारा रिपोर्टकर्ता की दुकान में 500 का 1 नकली नोट चलाने व 500 के 3 नोट एवं संयुक्त अरब अमीरात के 200 दरिहम के 17 जाली नोट थाने में जमा तलाशी के दौरान बरामद हुए हैं, साथ ही सह-अभियुक्त जो मौके से फरार हो गया था, उसे मय वाहन ब्रीजा कार यू०पी०-15 टी०सी०-0353 के साथ ज्योलीकोट चौकी बैरियर पर भागते हुए एस०आई० अभिनाश मौर्या द्वारा गिरफतार किया, जिसके पास से भी 500 के 2 नकली नोट बरामद हुए हैं। अभियुक्त आकिल को नैनीताल शहर में षडयन्त्र के तहत जाली नोटों चलाने के कारण पुलिस द्वारा गिरफतार किया है।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement