मलबा गिरने से नैनीताल हल्द्वानी मार्ग दो घण्टे रहा बंद

नैनीताल। लगातार बारिश के चलते बेलुवाखान में मलबा गिरने से नैनीताल हल्द्वानी रोड में दो घण्टे तक यातायात बंद रहा। इस दौरान यातायात भवाली व गेठिया रोड से चालाया गया। जानकारी के अनुसार नैनीताल हलद्वानी मार्ग में बारिश बजे चलते शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे बेलुवाखान के समीप मलबा गिर गया। मलबा गिरने से सड़क बंद हो गई और यातायात बंद हो गया। मौके पर पहुंचे एडीएम विवेक राय ने मौके से वीडियो जारी कर सड़क को बंद करने को कहा। साथ ही यातायात भवाली गेठिया रोड से संचालित कराया गया। सूचना के बाद एनएच के अधिकारियों ने दो जेसीबी लगाकर मलबा हटाना शुरु किया। एनएच के सहायक अभियंता प्रमोद सुयाल ने बताया कि लगभग दो घण्टे तक सड़क बंद रही, पौने 12 बजे सड़क से मलबा हटाकर सड़क यातायात के लिए खोल दी गई है।

Advertisement