नैनीताल के दीपक बिष्ट ने ढूंढ निकाला नेपाल हाउस मार्टिन का परिवार डॉक्यूमेंट्री का किया शुभारंभ

Advertisement

नैनीताल। नैनीताल जैसे शहर में ढूंढ निकाला चिड़िया का परिवार लोगों ने आज तक नहीं देखा इतना अद्भुत नजारा। ताल चैनल के निर्देशक दीपक बिष्ट द्वारा चिड़िया ओके संसार पर 12 मिनट की एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई गई है जिसकी लॉन्चिंग पृथ्वी दिवस के अवसर पर जीबी पंत उच्च स्तरीय प्राणी उद्यान के क्षेत्र में डीएफओ डीआर बीजू लाल द्वारा की गया ।
बता दें कि शहर के ही समीपवर्ती क्षेत्र में चिड़िया का संसार बसा हुआ है 1000 फीट ऊंची चट्टान में स्थित नेपाल टाउन मार्टिन (गौताई) के एक अद्भुत संसार की खोज ताल चैनल के निर्देशक दीपक बिष्ट द्वारा की गई ।
दीपक बिष्ट व उनकी टीम द्वारा इस पर नेपाल टाउन मार्टिन नामक एक लघु डॉक्यूमेंट्री तैयार की गई जिसमें इस चिड़िया के संसार को बेहद खूबसूरत ढंग से दर्शाया गया है ऊंची चट्टान के बीच और 1000 से अधिक चिड़ियों के घोंसले देखने को मिले। बता दे कि पूरे घने जंगल के बीच बाघ ,हाथी ,शेर ,सहित अन्य जानवरों का आना जाना रहता है और इस भयानक जगह पर दीपक बिष्ट और उनकी पूरी टीम गई जहां उन्होंने इन चिड़िया ओके पूरे संसार को देखा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के रामनगर में आयोजित प्रथम इंटर स्कूल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन। जीते 11 पदक व बेस्ट फाइटर ऑफ द टूर्नामेंट

वहां के ग्राम प्रधान ने बताया कि इस चिड़िया का पौराणिक कथाओं में कहना कुछ और है। बताया कि कई लोग इसको धन चिड़िया के नाम से भी जानते हैं (और यह गौतम चिड़िया बिछाई दे ताकि है ) वहां के लोगों का कहना है कि जिस चट्टान में इन चिड़िया का घोंसला है उस चट्टान में धन छिपा हुआ है इसलिए यहां कोई नहीं आता है और ना ही लोगों को इसके बारे में कोई जानकारी है।
डीएफओ टीआर बीजूलाल न ने बताया कि घने जंगलों के बीच इस चिड़िया के संसार को बर्डवाचर रेंज में विकसित करने के लिए उच्च अधिकारियों से बातचीत की जाएगी।
इस डॉक्यूमेंट्री को पत्रकार सुनील बोरा, पत्रकार दीपक कुमार, छायाकार हिमांशु जोशी द्वारा इस डॉक्यूमेंट्री को सूट करने में विशेष योगदान दिया गया है

Advertisement