नैनीताल हल्द्वानी रोड में होने लगा धंसाव
नैनीताल। नैनीताल हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में भारी बारिश के चलते सड़क में धंसाव होने लगा लगा है। जिसके चलते यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है। बीते कुछ महीने पहले ही नैनीताल हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में हनुमान गढ़ी से रूसी बाईपास तक सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया गया था। जिसके बाद एडीबी की ओर से सड़क में डामरीकरण कर सड़क की मरम्मत कर दी गई थी। लेकिन इन दिनों बारिश की शुरुआत होते ही सड़क में धंसाव नजर आने लगा है। शुक्रवार को भारी बारिश के चलते रूसी के समीप सड़क में धंसाव होने लगा है। सड़क में धंसाव होने के चलते कई स्कूटी व बाइक सवारों के साथ हादसा होने से बचा। वहीं राहगीरों ने सुरक्षा के लिए धंसी हुई सड़क के चारों ओर पत्थर लगा दिए ताकि कोई वाहन चालक अपने वाहन धंसी जगह न ले जाएं। वहीं कई स्थानों में सड़क में जल भराव होने के चलते भी भूधंसाव होने लगा है। एडीबी के सहायक अभियंता अनिल परिहार ने बताया कि सड़क में भूधंसाव की पड़ताल की जा रही है। साथ ही सड़क में जल भराव वाले क्षेत्र में पानी की निकासी के लिए कार्य किया जा रहा है।