नयना देवी मन्दिर मैं होली गायन बैठक का आयोजन किया गया

Advertisement

नैनीताल l कुमाऊं में होली गायन का समापन परंपरागत रूप में होली के टीके के अवसर पर किया जाता है नैनीताल में स्वर्गीय के० के०साह के आवास पर 50 वर्ष से अधिक समय तक यह परम्परा चलती रही किंतु वर्ष 2020 मे उनके देहांत के बाद यह परंपरा टूट गई। इस वर्ष श्री मां नयना देवी मन्दिर अमर उदय ट्रस्ट ने होली गायन बैठक की परंपरा पुनः शुरू करने का निर्णय किया। इसी क्रम में आज मंदिर के दशावतार कक्ष में होली बैठक संपन्न हुई इसमें प्रमुख रूप से जरूर आलम, मनोज पांडे, नवीन बेगाना, अजय कुमार, संतोष कुमार, बिशन सिंह मेहता, संदीप, राजेश सिंह, रक्षित साह अनिल तिवारी, ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राजीव लोचन साह महासचिव श्री हेमंत शाह उप सचिव श्री प्रदीप शाह व वरिष्ठ न्यासी महेश लाल शाह ट्रस्ट के प्रशासनिक अधिकारी सुरेश मेलकानी बसंत जोशी पुजारी श्री भुवन चंद्र कांडपाल नवीन चंद तिवारी चंद्रशेखर तिवारी सनोज नेगी जीवन तिवारी राजेंद्र बृजवासी तेज सिंह नेगी राहुल मेहता रमेश सिंह ढेला चंदन सिंह आदि उपस्थित रहे मंदिर में भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं ने होली गायन का आनंद लिया

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल पुलिस ने चालक को नशे शराब में वाहन चलाने पर किया गिरफ्तार, एक कंटेनर किया सीज
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement