श्री नंदा देवी महोत्सव में मूर्ति विसर्जन

नैनीताल l श्री नंदा देवी महोत्सव में मूर्ति विसर्जन पाषाण देवी मंदिर के पास सम्पन्न हुआ । प्रातः कालीन पूजन में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री मोहन गिरी गोस्वामी सपत्नीक तथा रजत साह सपत्नीक शामिल हुए । पूजन के बाद डोला मा के दर्शन हेतु नगर भ्रमण को निकला । भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए जाता होने उत्साह के साथ को विदा किया । डोला में कंधा लगाने को आयुक्त तथा माननीय मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ,विधायक सरिता आर्य , मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉ अनिल कपूर , व्यापार मंडल तल्लीताल के अध्यक्ष मारुति साह का नयना देवी मंदिर पहुंचे तथा मां नंदा के महोत्सव में अपनी भागीदारी की । सीधा प्रसारण में पिंक लेडी आशा शर्मा ने कैंसर पर , सी ओ सुमित पांडे ने साइबर क्राइम ,डिजिटल अरेस्ट पर महत्वपूर्ण जानकारी दी । ए डी एम शैलेन्द्र नेगी ,मेला अधिकारी के एन गोस्वामी ,कैंची एस डी एम मोनिका ,डॉ अनिल कपूर ने लोगो को मेला की बधाई दी । दूर घाटी का लाखिया भूत विशेष आकर्षण रहा । डोल एवं छोलिया संगीत एवं नृत्य में लोग झूम उठे । मातृ शक्ति ने झोड़े क्रेंद्र प्रस्तुति की । मां का डोला नयना देवी मंदिर से शारदा संघ तल्लीताल ,धर्मशाला , केंट,मॉल रोड होते हुए चीन बाबा मंदिर ,श्री राम सेवक सभा ,मल्लीताल बाजार पढ़ा देवी मंडी पहुंचा। लोगों ने आस्था से दर्शन किए तथा अक्षत पुष्प चढ़ाए । मेर पहरा ने मां नयना देवी मंदिर के गेट पर मां नंदा सुनंदा पर पुष्प तथा अक्षत बरसाए तथा मां की आराधना की । कई स्थानों पर फल चने ,आलू ,पूरी ,रायता का प्रसाद बाटा गया । सफाई के लिया के डोले के पीछे नगर पालिका परिषद की गाड़ी ने कूड़ा एकत्र किया । भक्ति पूर्ण तथा नम नेत्रों से मां को विदा किया गया कि अगले वर्ष जल्दी आ ।

Advertisement