नगर पालिका की टीम ने अतिक्रमण हटाया

नैनीताल l मंगलवार को नगर पालिका भवन के पीछे स्कूल के बगल में अतिक्रमण किया गया था उसको नगर पालिका की टीम द्वारा हटाया गया l नगर पालिका द्वारा पूर्व में भी इन दुकानों को हटाया जा चुका है लेकिन यह लोग फिर से अतिक्रमण कर देते हैं l टीम में कमल सिंह कटिहार अतिक्रमण टीम प्रभारी दिनेश रत्नाकर विक्की सिलेलान दिवाकर चौधरी विकास टाक महेश गैड़ा सनी रवि बहुगुणा उपस्थित थे l

Advertisement