जल भराव पर पालिका गंभीर, किया विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण
नैनीताल l नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल ने तल्लीताल बाजार, मॉल रोड तल्लीताल, डाट क्षेत्र व मल्लीताल बड़े बाजार क्षेत्र में जलभराव एवं नाला सफाई व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया और नालों के ऊपर किए गए अतिक्रमण को तुरंत हटाए जाने के निर्देश दिये और कहा कि कुछ स्थानों पर दुकानदारों द्वारा नालियों को लकड़ी या अन्य सामग्री से ढक दिए गए है। उन्हें हटाने की कारवाई की जाय। तल्लीताल बाजार क्षेत्र में जलभराव की समस्या का कारण नवनिर्माण कार्यों में उचित ढाल न दिया जाना है। जिसे लेकर संबंधित विभाग को समुचित जल निकासी व ड्रेनेज व्यवस्था को लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने नगर वासियों से नगर के स्वच्छता कार्यों में सहयोग करने की अपील की। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी रोहतास शर्मा, अवर अभियंता विपिन प्रोहित, मुख्य सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार, सफाई निरीक्षक कमल सिंह चौहान, सुपरवाइजर अमन, मोहित, धर्मेश,अन्य पालिका कर्मचारी, तल्लीताल वार्ड सभासद गीता उप्रेती, स्थानीय व्यापारी व क्षेत्रवासी शामिल रहे।