पृथ्वीराज स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता से पूर्व पुलिस बल देख गुस्साई पालिकाध्यक्ष और सभासद

नैनीताल। ऐतिहासिक खेल मैदान में शनिवार से होने वाली पृथ्वीराज स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता से पूर्व यहां मौजूद पुलिस बल देख नगर पालिका ने विरोध शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर एसडीएम को आना पड़ा, फिलहाल प्रशासन और नगर पालिका के मध्य वार्ता चल रही है। बता दें नैनीताल खेल मैदान में प्रतियोगिता कराने को लेकर खेल विभाग व पालिका के बीच विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 27 जनवरी को पालिका और खेल विभाग के विवाद के बाद जहां क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित किया गया था l जिसके बाद शनिवार को पालिका की ओर से पृथ्वीराज टूर्नामेंट का शुभारंभ होना था l लेकिन यहां पुलिस बल देख करीब साढ़े दस बजे पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल समेत अन्य सभासद मैदान में पहुंचकर विरोध करने लगे। उन्होंने खेल विभाग पर खेल मैदान पर बेवजह पुलिस बुलाने का आरोप लगाया। जिसके बाद मैदान में पुलिस बल मौजूद है फिलहाल प्रशासन और नगर पालिका के मध्य वार्ता चल रही है