पॉलीथिन को लेकर पालिका व ज़िला प्रशासन एक बार फिर सख्त पॉलिथीन को लेकर फिर अभियान शुरू
नैनीताल।पॉलीथिन को लेकर पालिका व ज़िला प्रशासन एक बार फिर सख्त, पालिका ने 20 लोगो का किया चालान। पॉलीथिन को लेकर पालिका व जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई अमल में ला रहा है। शनिवार को जिला प्रशासन व नगर पालिका की टीम ने संयुक्त रुप से मल्लीताल बाजार में पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम को कई दुकानों से पॉलिथीन मिली तत्काल ही पालिका ने उनके खिलाफ कार्रवाई की।
एसडीएम राहुल शाह ने बताया की मल्लीताल बड़ा बाजार की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई सारी दुकानों में पॉलिथीन और जनता मटन शॉप की दुकान में पॉलिथीन मैं पैक मटन मिला। तत्काल ही जनता मटन शॉप 30000 का चालान किया गया।इस दौरान त्रिलोक,के एल शाह,गिरीश रौतेला,दीपक बिष्ट,अब्दुल खलिक ,गजेन्द्र सिंह बिष्ट ,आनंद बिष्ट इन सभी लोगों का हजार रुपए का चालान किया गया। पालिका ने व्यापारियों से कहा कि कोई भी पॉलीथिन का उपयोग ना करें सभी लोग कपड़े की थैली का अधिक से अधिक उपयोग करें। मटन की दुकानों के आसपास गंदगी मिलने पर उन्होंने साफ सफाई रखने के भी निर्देश दिए।








