सिलौटी—खड़की मार्ग के बहुरेंगे दिन, कोविड काल में ग्रामीणों की श्रमदान की पहल लाई रंग, ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश सिंह बिष्ट



नैनीताल l प्रत्येक बुधवार विकासखंड जनसंवाद दिवस में में आए ग्रामीणों की ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने समस्याओं को सुना। ब्लॉक प्रमुख ने कहा सिलौटी—खड़की मार्ग में सीसी मार्ग 5 लाख़ की धनराशि स्वीकृत जनसंवाद में मनरेगा,ग्रामीण निर्माण विभाग, खाद्य, विभाग की ग्रामीणों ने समस्याएं रही। खाद्य में ऑनलाइन व राशन कार्ड ट्रांसफर सम्बन्धित समस्या रही।रौशिल में चल रहे जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्य मे पाइप लाइन बिछाने पर ग्रामीणों की फसल को नुकसान पहुंच रहा ग्रामीण ने मुआवजे की मांग की। प्रमुख ने विभागीय अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए ग्रामीणों ने छेत्र में बाघ के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की प्रमुख ने कहा विभागीय अधिकारियों व जिलाधिकारी से निरंतर संपर्क में हू जल्द ही ग्रामीणों को आदमखोर गुलदार से मुक्ति मिलेगी प्रमुख ने जन समस्याओं के प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए जनसंवाद में ग्राम प्रधान हेमा आर्य, राघा कुल्याल, लक्ष्मण गंगोला, पूरन भट्ट, धर्मेन्द्र रावत, शेखर भट्ट,कमल गोस्वामी, अनिता प्रकाश, धर्मेन्द्र शर्मा, महेश भंडारी, सुरेंद्र सूर्या,उमेश पलड़िया, डी के शर्मा,कुंदन बोरा, भूपेंद्र सिंह, बालम विष्ट, पंकज सिंह, मुन्ना सिंह, दुर्गा दत्त पलड़िया, बीडीओ के एन शर्मा, खाद्य सुरेंद्र विष्ट, महेश्वर सिंह अधिकारी, ममता जोशी एल डी आर्य सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधि , विभागीय अधिकारी मौजूद रहे

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement