विभिन्न विकासखण्डों में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा
नैनीताल l जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ ने अवगत कराया कि सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न विकासखण्डों में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में आम जनता को समाज कल्याण की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभर्थियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
उन्होंने बताया दिनांक 25 मार्च (मंगलवार) को विकास खण्ड रामगढ़ तथा भीमताल में शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 26 (बुधवार) को विकास खण्ड रामनगर में शिविर का आयोजन किया जायेगा।
Advertisement