न्याय पंचायत ज्योलीकोट में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया

नैनीताल l शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल द्वारा जनपद के विभिन्न न्यायपंचायत में आयोजित होने वाले बहुउद्देशीय शिविर हेतु जारी आदेश के क्रम में बुद्धवार को न्याय पंचायत ज्योलीकोट में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया था । शिविर में सभी विभागों द्वारा अपने अपने विभागों से संबंधित जानकारी शिविर में उपस्थित लोगों को प्रदान की गई । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बहुउद्देशीय शिविर में पहुंचकर जनता को विभाग से संबंधित जानकारी दी गई । जानकारी देते हुए बिष्ट ने कहा कि बहुउद्देशीय शिविर में खाद्य विभाग को न्यायपंचायत के विभिन्न ग्राम पंचायतों से राशन कार्ड में नाम जोड़े जाने, नाम हटाए जाने और नए राशन कार्ड बनाने के संबंध में कुल ४३ आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से ४० आवेदन पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया और ०३ आवेदन पत्र पर कार्यवाही गतिमान है । इस मौके पर न्याय पंचायत ज्योलीकोट के विभिन्न ग्राम पंचायतों से ग्रामीणों द्वारा शिविर में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाया। इस मौके पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बिष्ट द्वारा शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रीय जनता से अपील की कि सभी राशन कार्ड धारक अपने राशन कार्ड में दर्ज परिवार के सभी सदस्यों की अनिवार्य रूप से संबंधित उचित दर विक्रेता की दुकान में राशन कार्ड और आधार कार्ड ले जाकर ३० जनवरी तक अनिवार्य रूप से ई केवाईसी करवा लें । ब्लॉक प्रमुख ने डा० हरीश बिष्ट ने कहा कि सरकार इन दिनों जनपद के हर न्याय पंचायत में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन कर रही है जनता को अधिक से अधिक इन शिविरों में अपनी भागीदारी कर लाभ लेना चाहिए। मुख्य विकास अरविंद कुमार पांडे द्वारा कहा कि शिविरों में प्राप्त शिकायतों का अभी अधिकारी त्वरित निस्तारण करें । इस मौके पर दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा, ब्लॉक प्रमुख डा० हरीश बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार पाण्डे, ग्राम प्रधान भलूटी देवेन्द्र सिंह नेगी, ग्राम प्रधान सरियाताल हरगोविंद रावत, ग्राम प्रधान बेलुआख़ान डा० बबीता मनराल सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य सहित कई विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  सेवानिवृत्त कर्मचारी संघर्ष समिति कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारीयों ने पौधारोपण अभियान के 553वे दिन कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर को पौधारोपण अभियान से जोड़ते हुए पौधा देकर सेवानिवृत कर्मचारियों के प्रकरण पर वार्ता की गई

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad