नैनीताल से मुक्तेश्वर रोडवेज़ बस सेवा लम्बे समय से बंद
नैनीताल।रोडवेज़ बस स्टैंड से बहुत सी जगहों के लिए रोडवेज़ बसों का संचालन किया जाता है।
वहीं पहाड के यात्री को सुविधा देने के लिए नैनीताल से मुक्तेश्वर के लिए रोडवेज़ बस चलाई जाती थी।लेकिन लम्बे समय से इस रूट पर रोडवेज़ बस का संचालन बंद हो गया है।जिसके कारण बहुत से यात्रियों को परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है।
और भवाली जाकर मुक्तेश्वर के लिए प्राईवेट बसों और टैक्सियों का सहारा लेना पड़ रहा है।
मुक्तेश्वर जाने के लिए बहुत से लोगों की उम्मीद एक मात्र रोडवेज़ बस थी, जिसके बन्द होने से यात्रियों की समस्या और अधिक बढ़ गयी है। रोडवेज़ बीसी राकेश कुमार ने बताया कि पहले भवाली डिपो की एक रोडवेज़ बस का नैनीताल से मुक्तेश्वर के लिए रोज़ाना संचालन किया जाता था।लेकिन बसो की कमी के कारण यह संचालन लगभग एक साल से बंद है।नई बसों के आने के बाद उम्मीद है कि संचालन दोबारा शुरू हो सकता है।