भाजपा ग्रामीण मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष बने मुकेश मेहरा


नैनीताल । उत्तराखंड के सबसे छोटे उम्र के क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश महरा पर भारतीय जनता पार्टी ने विश्वास जताते हुए उन्हें ग्रामीण मंडल का युवा मोर्चा अध्यक्ष नियुक्त किया है। जिले के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट तथा नैनीताल विधान सभा की विधायक सरिता आर्य तथा भीमताल विकास खंड के बलाक प्रमुख डा.हरीश सिंह बिष्ट ने उन्हें बधाई देते हुए पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने का आह्वान किया है। दूसरी ओर मुकेश मेहरा ने कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें जो दायित्व सौपा गया है उसको वह लगन व निष्ठा से पूरे करेंगे तथा अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोडऩे लिए जल्द ही अभियान चलाएंगें।