बारिश से देवीधूरा बसानी मार्ग पर फैला कीचड़, लोग परेशान

नैनीताल। बृहस्पतिवार रात बारिश के बाद देवीधूरा बसानी मार्ग पर कई स्थानों पर कीचड़ जमा हो गया है। जिससे राहगीरों और बाइक सवारों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश से देवीधूरा बसानी मार्ग कई स्थानाें पर टूट गया था। कई जगह सड़क पर गड्ढे हो गए थे। इसके चलते विभाग ने सड़क से मलबा साफ कर धंसे हुए स्थान पर मिट्टी डाल दी। बृहस्पतिवार रात बारिश की वजह से सड़क पर कई जगह कीचड़ जमा हो गया। कीचड़ जमा होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों के साथ बाइक सवारों के भी गिरने का डर बना हुआ है। लोगों ने विभाग से सड़क को कीचड़ मुक्त करने की मांग की है। पीएमजीएसवाई के ईई मनोज कुमार ने बताया कि सड़क में जहां कीचड़ है, वहां पर रोड़ी डलवाई जाएगी। बताया कि अन्य जगहों से भी मलबा हटाया जा रहा है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में विद्यालयों को मर्ज अथवा बंद करने का निर्णय न सिर्फ शिक्षा विरोधी है, बल्कि यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 A, शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE ACT 2009) और नीति-निर्देशक तत्वों के अनुच्छेद 46, सामाजिक न्याय की मूल भावना का स्पष्ट अवहेलना है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement