नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद तथा पूर्व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की सास व एडवोकेट डिप्टी जनरल पुष्पा भट्ट की माताजी का निधन

नैनीताल l नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद तथा पूर्व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की सास व एडवोकेट डिप्टी जनरल पुष्पा भट्ट की माताजी श्रीमती सरस्वती उपाध्याय उम्र 80 वर्ष के निधन पर कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ नैनीताल (कूटा) ने दुख व्यक्त किया तथा श्रद्धांजलि दी। कूटा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी है तथा शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति देने के लिए प्राथना की । कूटा की तरफ से अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी तथा महासचिव डॉ विजय कुमार सहित प्रॉफ नीलू ,डॉ दीपक कुमार ,डॉ संतोष कुमार ,प्रॉफ अनिल बिष्ट , डॉ पैनी ,डॉ उमंग सैनी ,डॉ सीमा ,डॉ दीपिका पंत ,डॉ रितेश साह ,प्रॉफ आर सी जोशी ,डॉ युगल जोशी सहित एलुमनी सेल के अध्यक्ष डॉ बी एस कालाकोटी ,डॉ एस एस सामंत ने शोक व्यक्त किया।
Advertisement








Advertisement