मॉलरोड बनी टैक्सी चालकों का सवारी भरने का अड्डा
नैनीताल::::::: माल रोड में प्रतिबंध के बाद भी टैक्सी चालक सवारियां भर रहे हैं। ऐसे में सड़क किनारे टैक्सी खड़ी होने के कारण कई बार जाम की स्थिति भी बन रही है व राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि सुगम यातायात अभियान के तहत डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि मॉल रोड या किसी भी सड़क में अवैध रूप से कोई भी कार खड़ी नहीं करेगा और ना ही टैक्सी चालक मॉल रोड से सवारी भरेंगे। यही नहीं कुछ दिनों पहले तल्लीताल में व्यापार मंडल व टैक्सी चालकों के साथ पुलिस ने बैठक कर सवारी भरने के लिए स्थान भी चयनित किए थे। इसके बाद भी टैक्सी चालक मनमानी करते हुए मॉल रोड में अलग अलग स्थानों से सवारी भरने के लिए टैक्सी सड़क में खड़ी कर रहे हैं जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और जाम भी लग रहा है। बावजूद इसके ऐसे टैक्सी चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सीओ संदीप नेगी ने बताया कि मॉल रोड में टैक्सी वाहन खड़े कर सवारियां भरने वालों के खिलाफ कारवाई की जाएगी साथ ही गश्त कर एसे लोगों पर नजर रखी जाएगी।