मां नंदा देवी महोत्सव में हवन, कन्या पूजन व भंडारा आयोजित हुआ, फ्लैट्स में लगा मुख्य तोरण द्वार तेज हवा से गिरा

Advertisement

नैनीताल l गुरुवार की सुबह से नगर में तेज बारिश हो रही है l तेज बारिश से फ्लैटस में नंदा देवी महोत्सव में लगा मुख्य गेट गिर गया l जिसके बाद लोगों ने गेट को बीच से हटाकर किनारे कर दिया l नगर में सुबह से लगातार बारिश हो रही है जिससे यहां का जनजीवन बुरी तरीके ठप हो गया है l मां नंदा देवी महोत्सव में लगी दुकानों में भी पानी भर गया है l नंदा सुनंदा के दर्शनों को लोग सुबह से बारिश के दौरान ही आ रहे थे l कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कपकोट से आए स्कूल के बच्चों ने भजन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया एक से बढ़कर एक भजन स्कूल के बच्चों ने प्रस्तुत किया l मंदिर में सुबह भजन कीर्तन के साथ हवन कन्या पूजन तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया l भंडारे में सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया l बारिश होने से इस इस बार काफी कम भक्तजन पहुंचे l हवन व कन्या पूजन को आचार्य भगवती प्रसाद जोशी ने संपन्न कराया l कन्या पूजन डॉ सरस्वती खेतवाल दिनेश चंद्र सिंह खेतवाल ममता रावत मृणाल नेगी साकेत बिष्ट आदि ने किया l इस मौके पर श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज शाह देवेंद्र लाल शाह विमल चौधरी मुकुल जोशी दीपक गुरुरानी भीम सिंह मुकेश जोशी मंटू कैलाश जोशी जगदीश भुवन बिष्ट चंद्रशेखर सिंह ललित शाह मोहित लाल शाह प्रेम सिंह बिष्ट मनोज बिष्ट गुड्डू माया शाह गोधन सिंह भगवती लोहनी केदार सिंह ललित शाह आदि मौजूद थे l मां नंदा देवी महोत्सव में मुख्य गेट पर राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख धारी के चार स्काउट पंकज कुमार दीपांकर हिमांशु राहुल कुमार राहुल कुमार मंदिर में व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं l

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला बार संघ ने युवा अधिवक्ता की हत्या की करी निंदा। सरकार से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू करने की मांग की
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement