नुकसान पहुंचाने वाले दो दर्जन से अधिक बंदरों को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भेजा गया

नैनीताल l मनोरा वन क्षेत्र के खुर्पाताल अनुभाग अंतर्गत खमारी तथा बजून क्षेत्र में कटखने तथा फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले दो दर्जन से अधिक बंदरों को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भेजा गया। बंदरों को पकड़ने वाली टीम में वन दरोगा रणजीत सिंह थापा, वन आरक्षी शिव सिंह, बीट वाचर आनंद सिंह नेगी, नीरज जोशी आदि शामिल रहे।






