आधा दर्जन से अधिक युवकों ने होटल कर्मी को बीच सड़क में पीटा
नैनीताल: शहर के माल रोड में मंगलवार रात कुछ युवकों ने एक होटल कर्मी को बीच सड़क पीट दिया। पीड़ित युवक ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।जानकारी के मुताबिक मूल रूप से लमगड़ा निवासी अर्जुन बिष्ट मालरोड में होटल शिवराज में काम करता है। अर्जुन ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि वह मंगलवार शाम होटल के नीचे गाइडिंग कर रहा था। तभी उसके बगल के होटल में सफाई कार्य करने वाले कर्मचारी सड़क पर आए और उससे बिना बात झगड़ने लगे। इस बीच -राहगीरों ने बीच बचाव कर उसे बचा लिया। मगर रात करीब सवा सात बजे पूर्व में झगड़ रहा युवक में और उससे बिना बात झगड़ने लगे। इस बीच राहगीरों ने बीच बचाव कर उसे बचा लिया। मगर रात करीब सवा सात बजे पूर्व में झगड़ रहा युवक आठ दस युवकों के साथ आया और उसके साथ मारपीट कर दी। जिसमें वह बुरी तरह चोटिल हो गया। होटलकर्मियों और राहगीरों ने बीच बचाव कर उसकी जान बचाई। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।