गुरुवार को कैंची धाम मंदिर के स्थापना दिवस पर 10 बजे तक पचास हजार से अधिक भक्तजनों ने बाबा के दर्शन किए

ननैनीताल l बाबा नीम करोली मंदिर के स्थापना दिवस के मौके पर मंदिर में सुबह से भक्तजनों की भी लग रही 10 बजे तक मंदिर में 50,000 से अधिक भक्तजनों ने बाबा के दर्शन किए मंदिर में 4:00 बजे से भक्तजनों की लाइन लग चुकी थी शाम तक दो लाख से अधिक भक्तजनों के आने की उम्मीद की जा रही है सुबह 4:00 से मंदिर में भक्त जन की भीड़ लग चुकी थी भवानी से सटल के द्वारा कैची मंदिर पहुंच रहे है l

Advertisement