मेला परिक्षेत्र में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखेंगे 30 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे
नैनीताल। नैनीताल में आगामी नंदा देवी महोत्सव को लेकर पुलिस भी तैयारियों पर जुट गई है। मेले में नजर रखने व सुरक्षा के लिये पुलिस की ओर से फोर्स की साथ ही 30 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ताकि अराजक तत्वों व संदिग्धों पर कंट्रोल रूम से ही नजर रखी जा सके। बता दें कि नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वहीं पुलिस ने भी मेले में सुरक्षा इंतजामों को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर ली हैं। हर बार की तरह मेले में व्यवथाओं का सही निर्वहन करने के लिए इस बार भी भारी संख्या में मेले के दौरान पुलिस बल तैनात रहेगा। पुलिस की ओर से मेला परिक्षेत्र में नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। मेला क्षेत्र को कैमरों से लैस कर दिया जाएगा। मेले के लिए एंट्री करने वाले गेटों से लेकर हर गली में व मंदिर तक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। स्क्रीन मेला कंट्रोल रूम में लगाई गई है। पुलिस कंट्रोल रूम से क्षेत्र में होने वाली गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। जबकि ड्रोन से भी मेला परिसर में नजर रखी जा रही है। एसपी अपराध व यातायात डॉ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि मेले में नजर रखने के लिए 30 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिनसे पूरे मेला क्षेत्र में नजर रखी जा सकेगी। साथ ही सादे कपड़ों में भी पुलिस कर्मी मेले में घूमकर संदिग्धों व अराजक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है


