चाणक्य लॉ कॉलेज में मूट कोर्ट आयोजन

रुद्रपुर l चाणक्य लॉ कॉलेज रुद्रपुर में “लेक्स नोवस” मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें कॉलेज के छात्रा-छात्राओं द्वारा पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों को न्यायिक प्रणाली की बेहतर समझ देना और उनकी कानूनी विश्लेषण तथा प्रस्तुतीकरण कौशल को निखारना था कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के चेयरमैन श्री एसपी सिंह द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें शांभवी सिंह, रितिका बोरा और निहारिका की टीम विजेता रही तथा रीतिका भट्ट, खुशी सिंह, विनीता जोशी और शिवांगी खत्री की टीम उपविजेता रही। बेस्ट मूटर का पुरस्कार अर्जुन प्रताप सिंह द्वारा जीता गया और बेस्ट रिसर्चर का पुरस्कार माही झा ने प्राप्त किया। जूरी मेंबर डॉ दीपाक्षी जोशी, सलीम अहमद और अनिल कुमार रहे। इस अवसर पर कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रविंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के लिए भविष्य में वकालत की प्रैक्टिस के दौरान एक अनुभव के रूप में उपयोगी होंगे। अंत में प्राचार्या डॉ दीपाक्षी जोशी द्वारा सभी विजेताओं को बधाइयां दी गई और पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन साक्षी मौनी द्वारा किया गया। मूट कोर्ट आयोजन कमेटी के सदस्य वरनिका वर्मा और सिद्धि अग्रवाल थे।इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ० आयशा अमीन प्रतिभा सिंह, डा०रुबीना, उपासना तिवारी, मनप्रीत कौर, डॉ० हरकमल कौर, आकांशा रघुवंशी, हिमानी फुलारा एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisement