पं गोविन्द बल्लभ पन्त की मूर्ति को सहजता से स्थानांतरित करने की मॉंग

Advertisement

नैनीताल। जिला प्रशासन द्वारा पिछले काफी लंबे समय से नगर के विभिन्न चौराहों को चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है । जिससे नगर की यातायात व्यवस्था ठीक हो सके । पहले तल्लीताल में गाँधी मूर्ति को स्थानातरित करने का काम किया जा रहा था कि अब मल्लीताल रिक्शा स्टैंड स्थित पं गोविन्द बल्लभ पंत की मूर्ति को स्थानांतरण को लेकर शुक्रवार को पं गोविन्द बल्लभ पन्त समारोह समिति के पदाधिकारियो लोनिवि के अधिकारियो से वार्ता करते हुए मॉंग की कि वर्तमान मे स्थित मूर्ति को सहजता से स्थानांतरित किया जाए और टूट फूट का पूरी तरह से ध्यान रखा जाए। साथ ही जगह का विशेष ध्यान रखते हुए जगह को और अधिक बढ़ाया जाए। जिससे कोई आयोजन करने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
साथ ही यह भी मॉंग की गई की विभाग की ओर से समिति को मिनट्स और स्थानांतरण का नक़्शा भी उपलब्ध करवाया जाए। इस दौरान समिति के प्रदेश मुख्य संयोजक गोपाल रावत, मुख्य प्रदेश समन्वयक ललित भट्ट, प्रदेश समन्वयक राजेश कुमार, मुख्य संयोजक पूरन मेहरा और सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत मौजूद रहे। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जीएस जनौटी ने बताया कि समिति की ओर से पं गोविन्द बल्लभ पंत की मूर्ति को सहजता से स्थानांतरित करने की मॉंग की गई, और साथ ही मिनट्स और नक़्शा उपलब्ध करवाने की भी मॉंग की गई है, विभाग की ओर से जल्द ही मिनट्स और नक़्शा समिति को उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement