विधायक सरिता आर्या ने श्री राम सेवक सभा में रामलीला का शुभारंभ किया

नैनीताल l 1918 में स्थापित श्री राम सेवक सभा में 1918 से ही विधायक सरिता आर्या ने का मंचन करते आ रहे है । 2024 की रामलीला के पहला दिन मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र की विधायक सरिता आर्या ने रामलीला का मंचन का उद्घाटन किया। विधायक ने सभी को राम उत्सव की बधाई देते हुए कहा की अगले वर्ष सभा को जेनरेटर दिया जाएगा । महीने के अभ्यास के बाद बच्चे रामलीला में प्रतिभाग किया। उनके किरदारों को लोग बहुत पसंद किया नारद मोह नाटक ताडीका वध का मंचन किया गया इनको अभिनय को देखकर दर्शक मंत्र मुग्द हो गए। बाल कलाकार है जो बच्चे हैं उनके माध्यम से रामलीला प्रारंभ हो गई है। और बच्चों ने काफी मेहनत की हैं।राम सेवक सभा में हमेशा से लड़कियां विभिन्न पात्रों को करते हुए आ रही है। दीपक पुश ने ताडिका का बेहतरीन पाठ खेला । कार्यक्रम में संरक्षक गिरीश जोशी ,अध्यक्ष मनोज कुमार साह,मुकेश कुमार जोशी मंटू, भुवन बिष्ट, विमल चौधरी, कमलेश ढोडियाल, देवेंद्र लाल साह , हीरा सिंह ,विमल शाह, राजेंद्र लाल शाह, गोधन सिंह, भाजपा मंडल के अध्यक्ष आनंद बिष्ट, मोहित लाल शाह, हरीश राणा आदि लोग मौजूद थे।

Advertisement