तीन सवारी बिठाकर बाइक पर फर्राटा भरते मिले नाबालिग, पुलिस ने पिता के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा
नैनीताल l शहर में पुलिस की सख्ती के बावजूद नाबालिग दो पहिया वाहनों से फरार्टा भर रहे है। मल्लीताल क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोर को तीन सवारी बिठाकर बाइक चलाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने किशोर के पिता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही बाइक सीज कर स्वामी के विरुद्ध 34500 रुपये की चालानी कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर कोतवाली एसआई प्रियंका मौर्य बारापत्थर क्षेत्र में चैकिंग अभियान में जुटी हुई थी। इस बीच एक बाइक पर तीन सवारी होने पर पुलिस टीम ने बाइक को रोक लिया। पुलिस ने चालक से लाइसेंस व अन्य दस्तावेज मांगे तो वह दिखाने में असमर्थ रहा। पुलिस को चालक की उम्र कम होने का आभास हुआ तो सख्ती से पूछताछ की। जिस पर चालक ने अपनी उम्र 15 वर्ष बताते हुए दसवीं का छात्र होने की बात कही। साथ ही बताया कि उसके पिता ने उक्त बाइक अपने दोस्त से चलाने के लिए ली थी। जिस लेकर वह दोस्तों के साथ घूमने निकल गया। कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि नाबालिग द्वारा दोपहियां वाहन चलाने पर उसके पिता कुमाऊ विश्वविद्यालय मल्लीताल निवासी प्रकाश भाकुनी के विरुद्ध संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बाइक सीज कर 34500 रुपये की चालानी कार्रवाई भी की गई है। उन्होंने स्वजनों से नाबालिग बच्चाें को दो पहियां वाहन नहीं देने की अपील की है।