रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट जी के प्रयासों से कुविवि को मिली एंबुलेंस

कुमाऊं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, प्राध्यापको एवम कर्मचारियों को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके इसलिए कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत द्वारा रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से एंबुलेंस उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया गया था। रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री एवम क्षेत्रीय सांसद श्री अजय भट्ट के प्रयासों से हंस कल्चर सेंटर द्वारा विश्वविद्यालय को एंबुलेंस की सुविधा प्राप्त हुई है। एंबुलेंस की सेवा प्रशासनिक भवन में हमेशा उपलब्ध रहेगी, ताकि किसी भी आकस्मिक जरूरत में डीएसबी परिसर नैनीताल और सर जेसी बोस परिसर भीमताल दोनों के काम आए।

Advertisement

एंबुलेंस की सेवा निशुल्क उपलब्ध कराए जाने पर कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत ने अत्यंत हर्ष व्यक्त करते हुए मा० रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री एवम क्षेत्रीय सांसद श्री अजय भट्ट एवम हंस कल्चर सेंटर के प्रति समस्त विश्वविद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  शिव मंदिर में किया भंडारे का आयोजन

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री गोपाल रावत, हंस कल्चर सेंटर के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री दिनेश रावत, कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ० महेन्द्र राणा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो० संजय पंत, उप कुलसचिव श्री दुर्गेश डिमरी, सहायक कुलसचिव श्री समशेर सिंह, निजी सचिव कुलपति श्री एल०डी० उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement