सैनिक स्कूल रेड व सीआरएसटी ने को मुकाबले जीते

सीआरसीटी ओल्ड बॉयज क्लब द्वारा आयोजित 76 वे एचएन पांडे इंडिपेंडेंस डे चिल्ड्रन फुटबाल टूर्नामेंट के द्वितीय दिवस में दो मैच खेले गए। प्रथम मुकाबला सैनिक स्कूल रेड तथा सरस्वती विद्या मंदिर के मध्य खेला गया। जिसमे सैनिक रेड ने शून्य के मुकाबले 11 गोलो से जीत हासिल करी। मध्यांतर तक सैनिक स्कूल ने 7 -0 से बढ़त बनाये रखा। सैनिक स्कूल को ओर से मोहित व राहुल ने 4-4 निर्भर ने 2 और रेहान ने 1 गोल किये । आज का दूसरा मुकाबला सी०आर०एस० टी० स्कूल बनाम बिड़ला विद्या मंदिर के मध्य खेला गया। इस पहले मैच के बिड़ला स्कूल ने 1 गोल कर बड़त हासिल की तथा मध्यांतर तक स्कोर 1 = 0 रहा । द्वितीय हाफ में सीआरएसटी ने 1 गोल कर मैच को बराबर कर दिया । मैच का निर्णय पेनल्टी सूट में आया। जिसमे सी आर एस टी ने 4 -3 से जीत प्राप्त किया । मैच प्रेम सिंह,अमित,राहुल, गोपाल व जनक निर्णायक रहे । प्रतियोगिता के तीसरे दिन 4 अगस्त को दो मैच खेले जायेंगे । पहला मुकाबला 3:45 पर बाल संस्कार ज्योलिकोट और सरस्वती बिहार दुर्गापुर के मध्य तथा दूसरा मुकाबला 5 बजे सीआरएस सैनिक B एवम हरमन माइनर भीमताल के मध्य खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad
Advertisement