मेट्रोपोल पार्किंग ठेके से होगी संचालित-पालिका ने शुरू की टेंडर प्रक्रिया

नैनीताल l नगर पालिका की ओर से संचालित की जा रही मेट्रोपोल पार्किंग का संचालन अब ठेके में होगा। जिसको लेकर पालिका ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।पार्किंग के एक वर्ष के ठेके के लिए 40 लाख न्यूनतम धनराशि तय की गई है।मार्च में टेंडर खोले जायेंगे।
शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल में जिला प्रशासन के सहयोग से अस्थाई पार्किंग का निर्माण किया गया था। बीते वर्षों से नगर पालिका ही पार्किंग का संचालन करती है। जिससे होने वाली आमदनी का 40 प्रतिशत पालिका, जबकि 60 प्रतिशत जिला प्रशासन को प्राप्त होता है। पार्किंग संचालन के लिए पालिका ने स्वयं के कर्मचारी तैनात किये गए है। मगर अगले वित्तीय वर्ष से पालिका ने पार्किंग को ठेके में संचालित करने की योजना बनाई है। जिसके लिए कार्यालयी स्तर पर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ईओ राहुल आनंद ने बताया कि जिला प्रशासन की अनुमति के बाद पार्किंग को ठेके में देने के लिए टेंडर आमंत्रित कर दिए गए है। बीते दो वर्षों में पार्किंग से होने वाली औसत आय को आधार मानते हुए 40 लाख रुपये न्यूनतम शुल्क रखा गया है।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement