मेट्रोपोल मैं पार्किंग बनाने से नगर वासियों को मिलेगी राहत विधायक सरिता आर्या, विधायक ने मुख्यमंत्री का आभार जताया

Advertisement

नैनीताल l विधायक सरिता आर्या ने बुधवार को नैनीताल क्लब में पत्रकार वार्ता में बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अथक प्रयासों से नगर में मेट्रोपोल होटल परिसर में सरफेस पार्किंग विकसित किए जाने के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार से अनुमति मिल गई है। जिसको लेकर विधायक नें सीएम पुष्कर सिंह धामी व गृह मंत्रालय को धन्यवाद ज्ञापित किया। विधायक सरिता आर्य नें कहा नैनीताल शहर में पार्किंग को लेकर काफ़ी समस्या रहती है, सीजन समय में पार्किंग को लेकर एक बड़ा मुद्दा बने रहता था, जिससे आने वाले पर्यटकों को भी वाहनों को पार्किंग करने का सामना करना पड़ता था। कई लंबे समय से पार्किंग को लेकर कवायद चल रही थी। शहर में पर्यटकों की तादात बढ़ने के बाद पार्किंग सबसे बड़ी समस्या बनकर खड़ी हो जाती है। शहर स्थित डीएसए और मेट्रोपोल पार्किंग भरने के बाद पर्यटकों के वाहन शहर में चक्कर ही काटते रह जाते हैं, ऐसे में जाम का संकट झेलना पड़ता है। इतना ही नहीं वाहनों का दबाव बढ़ने पर शहर के बाहर ही पर्यटक वाहनों को रोक दिया जाता है। जिससे पर्यटकों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है l सीएम धामी के अथक प्रयास से शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल होटल परिसर से अतिक्रमण मुक्त कराने के पश्चात सरफेस पार्किंग विकसित किये जाने के लिए अनुमति के लिए प्रस्ताव गृह मंत्रालय भारत सरकार को भेजा गया था। इस संबंध में मुख्यमंत्री उत्तराखंड के प्रयासों से भारत के शत्रु सम्पत्ति अभिरक्षक भारत सरकार द्वारा अनुमति प्रदान कर दी गई है। मल्लीताल में खुले स्थान को सतही पार्किंग के लिए प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। विधायक सरिता आर्य ने बताया कि पर्यटकों के अलावा अब स्थानीय लोगों को भी पार्किंग की सुविधा मिल पाएगी। पार्किंग बनने पर जाम से संकट से निजात मिलेगी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, मोहित लाल साह कैलाश रौतेला, सलमान जाफरी आदि मौजूद थे ।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement