राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग उपाध्यक्षा को सभासद ने सौंपा ज्ञापन

नैनीताल l राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग उपाध्यक्षा श्रीमती अंजना पवार के नैनीताल आगमन पर नगर पालिका नैनीताल की ओर से यूनियन के माध्यम से बार-बार की जाने वाली मांग को लेकर नगरपालिका के मनोनीत सभासद राहुल पुजारी ने भी उपाध्यक्षा को ज्ञापन के माध्यम से नगर पालिका परिषद नैनीताल में पर्यावरण मित्रों के पूर्व के ढांचे को समाप्त कर 263 स्थाई पदों पर कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इधर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग उपाध्यक्षा श्रीमती अंजना पवार के नैनीताल आगमन पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की ओर से हल्द्वानी निवासी नगर अध्यक्ष हरिओम चौधरी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अमित सहदेव की ओर से हल्द्वानी नगर निगम में हुई पर्यावरण मित्रों की भर्तियों के अनियमितताओं एवं स्थानीय बेरोजगारों के साथ हुई धोखाधड़ी के संबंध में उपाध्यक्ष को नैनीताल क्लब सभागार में ज्ञापन सौंपा।

Advertisement