निर्माण कार्यों में जांच की माग को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया

नैनीताल। नगर पालिका परिषद भवाली में निर्माण कार्यों के जाँच के लिए नगर पालिका के निवर्तमान सभासद नंद किशोर पांडे द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया की 07 नवंबर व 09 जनवरी को नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष द्वारा 2019 से वर्ष 2023 तक किये गये विकास कार्यों की वित्तीय एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही के सम्बन्ध में जॉच कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये थे। उक्त क्रम में अतिशीघ्र निर्माण कार्यों की जाँच होनी चाहिए। उक्त निर्माण कार्यों में जाँच नहीं हुई तो वह मजबूरन न्यायालय की शरण में जाना पड़ेगा। जिसका हर्जाना-खर्जाना की पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की रहेगी। जबकि वर्तमान में पूर्व अध्यक्ष संजय वर्मा द्वारा उन्हें धमकी दी जा रही है जिससे कि सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की रहेगी।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement