बाल्मीकि समाज एवं संगठन के लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
नैनीताल। उच्चतम न्यायालय की ओर से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण मे पारित आदेशों के सम्बन्ध में मंगलवार को वाल्मीकि धर्म समाज, नैनीताल व देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ ने एसडीएम प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपकर कहा कि उच्चतम न्यायालय की ओर से वाल्मीकि समाज को पृथक रूप से आरक्षण प्रदान किये जाने के लिए आदेश पारित किये गये है। पारित आदेशों को यथाशीघ्र लागू करवायें और कृत कार्यवाही से वाल्मीकि समाज एवं संगठन को भी अवगत कराया जाए। इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार, अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद, महासचिव सोनू सहदेव, मनोज बेदी, विक्की सिलेलान, राहुल पुजारी आदि लोग मौजूद थे।
Advertisement