देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने पालिकाध्यक्ष व अधिशासी को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
नैनीताल। देवभूमि उत्तराखंड सफाई संघ नैनीताल ने पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो 1 जुलाई से कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक देव भूमि सफाई कर्मचारी संघ नैनीताल द्वारा शनिवार को पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा करवाया की पर्यावरण मित्रों को बरसाती अभी तक नहीं दी गई , शासनादेश के मुताबिक आउटसोर्स कर्मियों को 500 प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय देने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अवकाश नकदीकरण, ग्रेविटी बॉस सातवें वेतन के एरियर का भुगतान करने आदि मांगें मुख्य है। उन्होंने कहा कि इन मांगों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए साथियों ने चेतावनी दी कि अगर 30 जून तक उनकी मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो 1 जुलाई से सभी कर्मचारी कार्य बहिष्कार में रहेंगे।








