तहसीलदार से गुस्साए ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को भेजा ज्ञापन
सल्ट/अल्मोड़ा:::::::: जिले के विकास खंड सल्ट में तहसीलदार सल्ट की कार्यशैली से गुस्साए ग्रामीणों, भाजपा कार्यकर्ता ने भाजपा वरिष्ठ नेता विनोद घ्यानी के नेतृत्व में सल्ट तहसीलदार के खिलाफ जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि तहसील विना दस्तावेज के लोगों के घरों में छापा मारकर ग्रामीणों को बेवजह परेशान कर रहे हैं। उनका कहना है कि तहसीलदार ग्रामीणों को बेवजह परेशान करते हैं। लोगों तहसील सम्बंधित कार्यों में टालमली करतें है। जिससे ग्रामीणों को आय, जति, स्थाई, मूल निवास आदि प्रणाम पत्र बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। तहसीलदार सल्ट शराब,खनन कारोबारी को कार्यों में पनाह दे रहे हैं। उनके गोदाम, घरों में छापेमारी नहीं की जाती है। गुस्साए ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ता ने भाजपा नेता विनोद घ्यानी के नेतृत्व में पेशाकर सल्ट के द्वारा जिलाधिकारी वन्दना सिंह को ज्ञापन भेजा। उनका कहना है तहसीलदार के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं करने की मांग की। मांग पूरी न होने पर लोगों को उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी।