राज्य वित्त निधि में बढ़ोतरी करने की मांग को लेकर निकाय कर्मचारी महासंघ ने विधायक को ज्ञापन दिया
नैनीताल l निकाय कर्मचारी महासंघ ने विधायक सरिता आर्या को एक ज्ञापन देकर कहा है कि पालिका परिषद नैनीताल की राज्य वित्त निधि के अर्न्तगत वेतन-भत्तो इत्यादि मद में धनराशि प्रदत्त की जाती है, परन्तु राज्य वित्त निधि के अन्तर्गत प्रदत्त की जाने वाली धनराशि का आंकलन पूर्व परिस्थितियों एवं जनगणना 2011 को दृष्टिगत रखते हुए किया गया है, जबकि वर्तमान में नगरपालिका क्षेत्रान्तर्गत जनसंख्या में काफी बढ़ोत्तरी हो चुकी है इसके अतिरिक्त पालिका द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का क्षेत्रफल भी विस्तृत ही चुका है. विकास कार्यों हेतु प्रेषित धनराशि के सापेक्ष अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष विकास कार्यों के दौरान कार्य में बढ़ोत्तरी के फलस्वरूप अतिरिक्त धनराशि का भुगतान भी पालिका निधि से ही किया जाता है जिस कारण पालिका में कार्यरत कर्मचारियों के सापेक्ष राज्य वित्त निधि से प्रदान की जाने वाली धनराशि पर्याप्त नहीं हो पा रही है एवं पालिका कर्मचारियों को दो-तीन माह तक वेतन भत्तों का भुगतान नहीं हो पा रहा है जिस कारण पालिका कार्मिकों का आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है एवं जीवन यापन में कठिनाई उत्पन्न हो रही है l अतः उल्लिखित परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा राज्य वित्त निधि के अन्तर्गत प्रदत्त की जाने वाले धनराशि में बढ़ोत्तरी करने की मांग की l विधायक सरिता आर्या ने कर्मचारियों से कहा कि वह इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे l