‘जय श्री राम सेवा दल’, ‘हनुमान भक्त’ और ‘नासा’ के सदस्यों ने आज सुबह चाइना पीक (नैनीपीक) और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पौधारोपण किया

नैनीताल l ‘जय श्री राम सेवा दल’, ‘हनुमान भक्त’ और ‘नासा’ के सदस्यों ने आज सुबह चाइना पीक (नैनीपीक) और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया। 10.30 बजे पॉलीटेक्निक कॉलेज के समीप एकत्रित हुए और वहां से हाथों में औजार और नन्हें वृक्ष लेकर चीना पीक की पहाड़ी की तरफ निकल पड़े। खिसकती पहाड़ी में वृक्षारोपण, शहर को भूस्खलन से बचाने की एक बड़ी मुहिम है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधा रोपण आंदोलन 372 वें दिन भी जारी रहा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement