सभासद प्रेमा अधिकारी पातन समिति की सदस्य मनोनीत

नैनीताल l नगरपालिका की सभासद प्रेमा अधिकारी को पातन समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है l प्रेमा अधिकारी के पातन समिति का सदस्य मनोनीत होने पर विधायक सरिता आर्य महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष कविता गंगोला पूर्व अध्यक्ष दीपिका बिनवाल सभासद गज़ाला खान कविता त्रिपाठी सोनू साह आरती बिष्ट सभासद तारा राणा विमला अधिकारी रीना मेहरा ने बधाई दी है l

Advertisement