जंतु विज्ञान विभाग डीएसबी परिसर नैनीताल की शोध छात्रा मेघा भंडारी ने नेट की परीक्षा पास की ।

Advertisement

नैनीताल l जंतु विज्ञान विभाग डीएसबी परिसर नैनीताल की शोध छात्रा मेघा भंडारी ने नेट की परीक्षा पास की । मेघा भंडारी प्रोफेसर एसपी एस बिष्ट वाइस चांसलर एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के निर्देशन में शोधरत हैं। मेघा भंडारी यू सेट 2024 की परीक्षा भी पास कर चुकी है। आज दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एचसीएस बिष्ट डा मनोज डा हिमांशु पाण्डे डॉक्टर दीपक कुमार डॉ दीपिका गोस्वामी डॉ दिव्या पागती डॉ संदीप मंडोली डॉ दीपक मलकानी डॉ सीता देवली डॉक्टर उजमा सिद्दीकी डॉ राशि मिगलानी डॉ नेत्रपाल डॉक्टर नगमा परवीन तथा समस्त स्नातकोत्तर छात्राओं ने छात्र-छात्राओं ने कुमारी मेघा भंडारी कि इस उपलब्धि हेतु बधाइयां दी। विभाग में मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनाई विभाग मेघा भंडारी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है। कूटा अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी एवं महासचिव डॉक्टर विजय कुमार ने मेघा भंडारी को बधाई एवं शुभकामनाए दी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनी झील मैं मिला युवक का शव
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement