जनहित संस्था की बैठक संपन्न

नैनीताल l बुधवार को जनहित संस्था नैनीताल की एक आकस्मिक बैठक मल्लीताल में हुई। बैठक में संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने सभी सदस्यों को बताया कि संस्था के सदस्य नफीस अहमद की पत्नी श्रीमती मुबीना उम्र लगभग 51 वर्ष का गत रात्रि में स्वर्गवास हो गया है, इस पर संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखा एवं ईश्वर से प्रार्थना की कि उन्हें इस दुख की घड़ी में दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। श्रीमती मुबीना अपने पीछे चार पुत्रियों एवं एक पुत्र को छोड़कर गई हैं। श्रीमती मुबीना पिछले कई माह से अस्वस्थ चल रही थीं। इस शोक सभा में जगमोहन सिंह बिष्ट संरक्षक, सुरेन्द्र चौधरी अध्यक्ष, अशोक साह महासचिव, श्री महेश चन्द्र आर्य कोषाध्यक्ष, वकीलउद्दीन संगठन मंत्री, भुवन कुमार सदस्य देवकी कुँवर, पदम सिंह राजपूत, महेश चन्द्र पाठक, मनोज सनवाल, जी०के०ए गौरव बब्बी मीडिया प्रभारी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  ऑल सेंट्स’ कॉलेज, नैनीताल में ‘कॉस्मिक कार्निवल 2025’ का सफल आयोजन, देश-विदेश के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने विज्ञान और खगोल के रहस्यों को जाना

महासचिव जनहित संस्था नैनीताल

पत्राचार का पता :

संजीवनी मेडिकल स्टोर, निकट – इलाहाबाद बैंक, मल्लीताल, नैनीताल ” समाज को दुर्जनों की सक्रीयता के कारण उतनी हानि नहीं होती, जितनी कि सज्जनों की निष्क्रियता के कारण”

Advertisement