कुमाऊँ विश्वविद्यालय में मेरु मॉनिटरिंग कमेटी, पीएमयू एवं बीओजी की बैठक संपन्न
नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल में आज मेरू (मल्टीडिसिप्लिनरी एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी) मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसी क्रम में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट तथा बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक भी विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने की तथा इसमें विश्वविद्यालय प्रशासन, प्रोजेक्ट टीम और तकनीकी विशेषज्ञों ने भाग लिया। बैठक में विश्वविद्यालय की विभिन्न परिसरों में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें डी.एस.बी. परिसर, नैनीताल, अर्गल फोर्ड भवन तथा भीमताल परिसर में हो रहे निर्माण कार्यों की प्रगति पर विशेष रूप से चर्चा की गई। इसके साथ ही पटवाडांगर परिसर में चल रही परियोजनाओं की कार्यान्वयन स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया तथा यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि इनसे विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को बेहतर शैक्षिक सुविधाएँ मिल सकें। नियमित निगरानी पर बल दिया गया।
कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने कहा कि विश्वविद्यालय की अधोसंरचना और शैक्षिक सुविधाओं का आधुनिकीकरण उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ करेगा। उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाओं को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए और इस दिशा में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी परियोजनाएँ निर्धारित समय-सारणी के अंतर्गत गुणवत्ता नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए पूरी की जाएँ।
बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने यह आश्वस्त किया कि परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए समन्वित प्रयास किए जाएंगे।
बैठक में प्रो. एम.एम.एस. रावत (पूर्व कुलपति, एच.एन.बी. गढ़वाल विश्वविद्यालय), कुलसचिव डॉ. एम. एस. मंद्रवाल, वित्त नियंत्रक सुश्री कमलेश भंडारी, प्रो. शुचि बिष्ट-नोडल अधिकारी, पीएम उषा , प्रो. जीतराम -संकायाध्यक्ष कृषि , प्रो. रजनीश पांडे संकायाध्यक्ष–कला संकाय, प्रो. एम सी जोशी, डॉ. महेंद्र राणा, सहित अन्य अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल के अधिकारी भी बैठक में शामिल रहे।















