जिला चयन समिति की बैठक आयोजित की गई

नैनीताल। सोमवार को विकास भवन सभागार भीमताल में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास योजना एवं वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना की जिला चयन समिति की बैठक आयोजित की गई।जिसके अंतर्गत दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास योजना में 17 आवेदको और वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना के वाहन मद में 13 तथा गैर वाहन मद में 20 आवेदको का चयन किया गया जिन्हे वित्त पोषित करने वाले बैंको को प्रेषित किया जाएगा।
जिला चयन समिति में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरि, जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी, जिला अग्रणी प्रबंधक केआर आर्या, डीडीएम नाबार्ड मुकेश बेलवाल, एआरटीओ बीके सिंह और एमडीआईसी अखिलेश सती मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement