अंकिता हत्याकांड को सीबीआई जांच की मांग की मंजूरी के बाद खुले रहे बाजार
नैनीताल l अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांतिकारी दल की ओर से रविवार को सम्पूर्ण उत्तराखंड बंद करने करने की रणनीति तैयार की गई थी l सीबीआई जांच की मंजूरी की मिलने से यथावत खुले रहे बाजार l
यूकेडी की ओर से अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच को मुख्यमंत्री की ओर से स्वीकृति मिलने पर यूकेडी ने अपना उत्तराखंड बंद का करने के निर्णय को वापस किया l जिसके चलते नैनीताल की संपूर्ण बाजार रोज ही की तरह खुली रही l व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह ने बताया कि नैनीताल की संपूर्ण बाजार रोज भांति खुली है l किसी भी प्रकार से बाजार बंद नहीं है l मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी ने बताया कि बाजार पूर्ण रूप से खुली हुई है l










