मन्नत ने पौधा रोपण किया

नैनीताल l कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी की पहल एक पौधा धरती मां के नाम के तहत कक्षा दो मैं पढ़ने वाली कुमारी मन्नत बिष्ट ने बिण पिथौरागढ़ में अपने आवास परिसर में पौधा लगाकर पौधा रोपण का संदेश दिया । मन्नत ने कहा कि वह अपने जन्मदिन पर हर वर्ष पौधारोपण करेगी। अपने विद्यालय में भी अपने साथ पढ़ने वाले बच्चों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित करेगी । इस अवसर पर गैस प्रबंधक उषा राना , पुष्पा बिष्ट, रजनी, उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर चलाया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 363 वे दिन भी जारी रहा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement